Infinix Zero 8 Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन इनफिनिक्स ज़ीरो 8 को लॉन्च कर दिया है, ये स्मार्टफोन Infinix Zero 6 का अपग्रेड वर्जन है। इनफिनिक्स ने ज़ीरो 7 स्मार्टफोन को छोड़ ज़ीरो 8 को अपने नए मिड-रेंज़ स्मार्टफोन के रूप में उतारा है। इनफिनिक्स स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो इस मोबाइल फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, फोन के बैक पैनल पर डायमंड आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें चार रियर कैमरे दिए गए हैं और हाई रिफ्रेश रेट मिलता है। आइए आपको इस लेटेस्ट मोबाइल फोन के अन्य खासियतें और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Infinix Zero 8 Specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: इनफिनिक्स ज़ीरो 8 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित XOS 7 पर काम करता है। फोन में 6.85 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। फोन होल-पंच कटआउट के साथ आता है।

Infinix Zero 8 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी90टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

Infinix Zero 8 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, डेप्थ कैमरा सेंसर और अल्ट्रा-नाइट वीडियो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

Infinix Zero 8

Infinix Zero 8 price: जानें, इनफिनिक्स मोबाइल के बारे में

Infinix Zero 8 Price

फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, ब्लू और व्हाइट। इनफिनिक्स ज़ीरो 8 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 3,799,000 (लगभग 19,200 रुपये) है। इंटरनेशनल मार्केट में आखिर Infinix का ये लेटेस्ट फोन कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

Redmi K20 Pro के 6 जीबी वेरिएंट को खरीदें 4000 रुपये सस्ते में, ऑफर 31 अगस्त तक

Redmi 9 vs Realme C15: 10 हजार से कम में कौन सा बजट फोन है ज्यादा दमदार, जानें