Infinix Zero 40 5G Launched: इनफिनिक्स ने वादे के मुताबिक, भारत में अपनी Zero Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स ज़ीरो 40 जी स्मार्टफोन में 6.74 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 512GB स्टोरेज और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Infinix Zero 40 5G में 50MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलती है। जानें लेटेस्ट इनफिनिक्स फोन (Latest Infinix Phone) में क्या-कुछ खास है…
Infinix Zero 40 5G Price
इनफिनिक्स ज़ीरो 40 5जी स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 30,999 रुपये है और इसकी बिक्री 21 सितंबर से शाम 7 बजे से शुरू होगी।
Chandra Grahan 2024 India: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के समय दिखा दिलचस्प नजारा, हर अपडेट जानें यहां
लॉन्च ऑफर के तहत फोन लेने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।
Infinix Zero 40 5G specifications
इनफिनिक्स जीरो 40 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच (1080 x 2460 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
Infinix Zero 40 5G में 3.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट 5जी 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali-G610 MC6 मौजूद है।
इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS 14.5 पर चलता है। डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.75, OIS के साथ 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। इनफिनिक्स के इस फोन में 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है।
इनफिनिक्स ज़ीरो 40 5जी में अपर्चर एफ/2.45, डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्यॉरिटी के लिए इनफिनिक्स का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 164.30 x 74.50×7.9mm और वजन 195 ग्राम है। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP54) रेटिंग के साथ आता है।
इनफिनिक्स के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 20W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स हैं।
