Infinix Zero 30 5G Launched: इनफिनिक्स ने अपने इनफिनिक्स ज़ीरो 20 का अपग्रेड वेरियंट आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Zero 30 5G कंपनी का नया हैंडसेट है। चीन के Transsion Holdings के मालिकाना हक वाली Infinix में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है। इनफिनिक्स ज़ीरो 30 में 5000mAh बैटरी, 108MP प्राइमरी रियर कैमरा और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Zero 30 5G कीमत और उपलब्धता
इनफिनिक्स ज़ीरो 30 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को गोल्डन और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। इन स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर के जरिए खरीदा जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होगी।
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। इसके अलावा एक्सचेंज में फोन को 23,050 रुपये तक के फायदे के साथ लिया जा सकता है। हैंडसेट को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लेने का मौका है।
Infinix Zero 30 5G स्पेसिफिकेशन्स
इनफिनिक्स ज़ीरो 30 5जी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (2,400×1,080 पिक्सल) 60-डिग्री कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 के साथ आता है। डिवाइस का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है। Infinix Memfusion RAM फीचर के जरिए रैम को 21 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स ज़ीरो 30 5जी में क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे से 60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है।
Infinix के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को लेकर दावा है कि फोन 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 75.03×164.51×7.9mm है।
कनेक्टिविटी के लिए Infinix Zero 30 5G में 5जी, NFC, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जी-सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP53-रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस में DTS Hi-res ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।