Infinix XPad LTE Launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपना पहला टैबलेट एक्सपैड (XPad) लॉन्च कर दिया है। Infinix XPad LTE कंपनी का एंट्री-लेवल टैब है जो मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है। इनफिनिक्स एक्सपैड एलटीई में 11 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें लेटेस्ट इनफिनिक्स टैबलेट (Infinix Tablet) की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Infinix XPad LTE Price

इनफिनिक्स एक्सपैड एलटईई के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस टैबलेट की बिक्री 26 सितंबर 2024 से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस टैबलेट को टाइटन गोल्ड, स्टेलर ग्रे और फ्रॉस्ट ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स के साथ इस हैंडसेट को 9,899 रुपये में लेने का मौका है।

Delhi Metro के यात्रियों की मौज! आज से शुरू हुई मल्टीपल जर्नी QR टिकट की सुविधा, मोबाइल पर ऐसे करें इस्तेमाल

Infinix XPad LTE Features

इनफिनिक्स एक्सपैड के वाई-फाई और एलटीई वेरियंट को मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस डिवाइस में 11 इंच फुलएचडी+ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन (1200 x 1920 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 83 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 440 निट्स है।

Infinix XPad LTE में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में 4 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

24GB तक रैम सपोर्ट वाले धाकड़ Realme P2 Pro 5G की भारत में एंट्री, 512GB स्टोरेज और 32MP फ्रंट कैमरा

इनफिनिक्स के इस सस्ते टैबलेट को DTS Audio प्रोसेसिंग, 4 स्पीकर्स और 4 साउंड मोड के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इस डिवाइस में ChatGPT पावर्ड Folax Voice Assistant मिलता है। एक्सपैड में G-Sensor, E-Compass, Gyroscope दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2G, 3G, 4G, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS के साथ आता है। इस किफायती टैबलेट का डाइमेंशन 257.04 x 168.62 x 7.58mm और वजन 496 ग्राम है।