Infinix Xpad Edge Launched: इनफिनिक्स एक्सपैड एज टैबलेट को आज (18 दिसंबर 2025) ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया। नए ऐंड्रॉयड टैबलेट में सेल्युलर (4G) और वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है। डिवाइस में 13.2 इंच बड़ी डिस्प्ले, 256GB स्टोरेज और Snapdragon 685 चिपसेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 8000mAh बड़ी बैटरी मिलती है। नए Infinix Xpad Edge में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…
Infinix Xpad Edge Price
इन्फिनिक्स एक्सपैड एज के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को मलेशिया में 1,299 युआन (करीब 28,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह टैबलेट सेलेस्टियल इंक कलर में आता है।
गूगल ने लॉन्च किया अब का सबसे तेज AI मॉडल, कम लागत और हाई परफॉर्मेंस के साथ सुपर फास्ट रीजनिंग
इस टैबलेट को TikTok Shop, Shopee, Lazada और Infinix ऑफिशियल स्टोर्स और ऑथराइज्ड डीलर्स के पास खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Infinix Xpad Edge Specifications
इनफिनिक्स एक्सपैड एज स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है। टैब में दो साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि हुई है। इस टैबलेट में 13.2 इंच 2.4K (1,600×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो 450 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। डिस्प्ले TÜV Rheinland’s Flicker Free और Low Blue Light सर्टिफिकेशन के साथ आती है।
नए इनफिनिक्स टैबलेट में ऑक्टा-कोर Snapdragon 685 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इनफिनिक्स के इस टैबलेट में AI-पावर्ड Folax वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है। Infinix Xpad Edge में रियर पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस टैबलेट में क्वाड स्पीकर्स है। डिवाइस में 4G और वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है।
Infinix Xpad Edge टैबलेट में WPS Office प्री-इंस्टॉल आता है। इस टैबलेट में स्पिलिट स्क्रीन और फोन कास्ट जैसे फीचर्स भी हैं। टैबलेट X Keyboard 20 और X Pencil 20 सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में कई एआई टूल्स जैसे AI Writing, HI Translation, AI Screen Recognition आदि मिलते हैं।
Infinix Xpad Edge को पावर देने के लिए 8000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी मोटाई 6.19mm है। डिवाइस का वजन 588 ग्राम है।
