Infinix स्मार्टफोन ब्रांड की पहचान एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की है। अब यह ब्रांड 108 मेगापिक्सल के साथ नया स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। बीते सप्ताह यूट्यूबर Tech Arena24 ने इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले और रैम की जानकारी दी थी और अब इसके लिए बारे में और अधिक जानकारी सामने आई है।

हालांकि अभी इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सवाल आता है कि इसकी कीमत क्या रियलमी 8 प्रो और मोटोरोलो जी 60 स्मार्टफोन से भी कम होगी, जो 108 मेगापिक्सल के साथ आने वाले सस्ते स्मार्टफोन हैं।

Infinix Zero X Pro के बारे में नई वीडियो सामने आया है, जिसमें इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जो फोन पर टॉप लेफ्ट साइड मौजूद है। साथ ही रियर पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इमेज में दिखाया है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। इसमें 60X ऑप्टिकल जूम देखने को मिल सकता है।

लीक्स वीडियो के मुताबिक, Infinix Zero X Pro में 6.7 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz का हो सकता है। सामने की तरफ एक पंच होल मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला संभवतः मोटोरोला जी 60 और रियलमी 8 प्रो के साथ हो सकता है। आइये इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में जान लेते हैं।

MOTOROLA G60

MOTOROLA G60 की कीमत 17999 रुपये है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है।

Realme 8 Pro

Realme 8 Pro में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। यह फोन इनफिनीटी बोल्ड डिजाइन है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W के फास्ट चार्जर के साथ आता है।