स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix भारत में आने की तैयारी कर चुकी है। वह 1 अगस्त को अपने दो स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के साथ इंडियन मार्केट में अपना कदम रख सकती है। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं आई है कि कंपनी कौन से फोन लॉन्च करने वाली है लेकिन अगर हम कंपनी की वेबसाइट पर दिखाई दे रहे एक टीजर पर क्लिक करें तो उसपर सामने आता है कि ये स्मार्टफोन Infinix Zero 4 और Zero 4 Plus हो सकते हैं। हालांकि इनके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा हो सकता है कि कंपनी अपने इन स्मार्टफोन्स को ही भारतीय बाजार में पेश करे।

इन स्मार्टफोन्स को लेकर एक विडियो टीजर भी सामने आया है जो कहता है कि कैमरा को ज्यादा पसंद करने वालो को ध्यान में रखकर इन स्मार्टफोन को बनाया गया है। यानी अगर आप कैमरा के शौकीन हैं तो आपको ये फोन पसंद आ सकते हैं। खासतौर पर आप अगर सेल्फी प्रेमी हैं तो आपको ये फोन कुछ ज्यादा ही पसंद आ सकते हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है कि ये फोन DSLR कैमरा जैसी तस्वीरें लेने में सक्षम होंगे। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये फोस मूविंग ऑब्जेक्ट्स को भी बढ़िया तरह से शूट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होने वाले हैं। साथ ही आपको ये भी बता दें कि फ्लिपकार्ट ने भी बुधवार को एक टीजर जारी करके स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी थी। और फ्लिप्कार्ट ने इन स्मार्टफोन्स के लिए “The Game Changer” टैग लाइन का भी इस्तेमाल किया था। हालांकि बाद में द गेम चैंजर वाले टीजर को फ्लिपकार्ट ने हटा लिया। इनफिनिक्स के इन स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इनफिनिक्स जीरो 4 की कीमत 300 अमेरिकी डॉलर (करीब 19,300 रुपये) वहीं इनफिनिक्स जीरो 4 प्लस की कीमत करीब 370 अमेरिकी डॉलर (करीब 23,800 रुपये) है।

इनके फीचर्स की बात करें तो इनफिनिक्स जीरो 4 प्लस की में 5.98 इच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2.1 गीगाहर्ड्ज का हीलियो X20 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB और 64GB की इंटरनल मैमोरी का विकल्प दिया गया है। फोन के रियर में 20.7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। वहीं जीरो 4 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम दी गई है इसकी इंटरनल मैमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 3,200mAH की बैटरी दी गई है।