Infinix Smart HD Launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपनी Smart-Series का लेटेस्ट हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 9एचडी कंपनी का नया स्मार्टफोन है। Infinix Smart 9HD को भारत में 7000 रुपये से कम में उपलब्ध कराया गया है। नए इनफिनिक्स फोन में 5000mAh बैटरी, 6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले और 6GB तक रैम सपोर्ट मिलता है। Inifnix के इस एंट्री-लेवल फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व सारे फीचर्स…
Infinix Smart 9HD Price
इनफिनिक्स स्मार्ट 9HD को भारत में 6,699 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। फोन में 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड, नियो टाइटेनियम और मेटैलिक ब्लैक कलर में आता है।
कंपनी का कहना है कि 4 फरवरी को स्पेशल ऑफर के साथ हैंडसेट को प्रीपेड ऑफर में 6,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Infinix Smart 9HD Specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 9HD स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। हैंडसेट में DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। नए फोन में मीडियाटेक हीलियो G50 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है जबकि 3 जीबी रैम को वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।
DeepSeek-V3 क्या है? चीन के AI मॉडल से दुनियाभर में हड़कंप, खतरे में OpenAI, Meta और Google
डिजाइन की बात करें तो Smart 9HD में मल्टीलेयर ग्लास फिनिश बैक दिया गया है। फोन में एंटी-फिंगरप्रिंट डिजाइन मिलती है। फ्लैट एज के साथ यह डिवाइस प्रीमियम लुक देता है। इसमें IP54 स्प्लैश-प्रूफ रेटिंग है।
फोटोग्राफी की बात करें तो Smart 9HD में क्वाड LED फ्लैश और ज़ूम फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस एलईडी फ्लैश के साथ आता है और इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो AI चार्ज प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में ऐंड्रॉयड 14 Go Edition मिलता है। Dynamic Bar में यूजर जरूरी नोटिफिकेशन्स देख सकते हैं।