Infinix Smart 8 Pro Launched: इनफिनिक्स ने अपनी Smart 8 Series में नया फोन लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। Infinix Smart 8 Pro में 8 जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी और ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत में क्या-कुछ है खास?
कभी सोचा है! मालगाड़ी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
Infinix Smart 8 Pro Features
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.6 इंच पंच-होल LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (720 x 1612 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 के साथ आता है।
70 करोड़ ईंटें, 300 कमरे, नहीं जानते होंगे राष्ट्रपति भवन से जुड़ी ये दिलचस्प बातें
Infinix Smart 8 Pro में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
स्मार्ट 8 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.185 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और AI लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में रियर पर क्वाड-LED रिंग फ्लैश मौजूद है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.2 एसी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.6 x 75.6 x 8.5mm और वजन 189 ग्राम है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो को टिम्बर ब्लैक, गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड और रेनबो ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स से पता चलता है कि हैंडसेट को 100 डॉलर से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है।