Infinix Smart 8 Launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 सीरीज का यह दूसरा फोन है। इससे पहले हाल ही में कंपनी ने स्मार्ट 8 एचडी भारत में लॉन्च किया था। Infinix Smart 8 की बात करें तो इसमें बहुत सारे फीचर्स Smart 8 HD वाले ही हैं। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 64GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6.6 इंच IPS LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए इनफिनिक्स फोन (Infinix Phone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Infinix Smart 8 कीमत

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन टिम्बर ब्लैक, शाइनी गोल्ड, रेनबो ब्लू और गैलेक्सी व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर छूट मिलेगी और यह फोन 6,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Infinix Smart 8 स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में 6.6 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ (1612 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। फोन में डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए पंच होल दिया गया है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 2 टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में डुअल कैमरे के लिए स्क्वायर-शेप रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और AI लेंस मिलता है। डिवाइस में रियर पर LED फ्लैश मॉड्यूल भी मौजूद है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Infinix Smart 8 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्ट 8 में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।