Infinix Smart 7 HD was launched in India: इनफिनिक्स ने भारत में शुक्रवार (28 अप्रैल, 2023) को अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Infinix Smart 7 HD में 6.6 इंच फुलएचडी+ IPS डिस्प्ले दी गई है। इनफिनिक्स स्मार्ट 7 एचडी स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 64GB स्टोरेज और ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें नए Infinix Budget Smartphone (इनफिनिक्स बजट स्मार्टफोन) की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Smart 7 HD Price in India
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 एचडी के 2 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है। यह फोन इंक ब्लैक, जेड व्हाइट और सिल्क ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फोन की बिक्री 4 मई दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
Infinix Smart 7 HD specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 7 एचडी स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ (720 x 1,612 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच कटआउट मिलता है। स्क्रीन 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। नए Infinix Smartphone में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम दी गई है। इनफिनिक्स का यह बजट फोन ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन बेस्ड XOS 12 के साथ आता है। फोन में रैम को 4 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया गया है।
Infinix Smart 7 HD को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट से सिंगल चार्ज में 39 घंटे तक का कॉलिंग टाइम, 50 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिल जाएगा। अल्ट्रा पावर सेविंग मोड को लेकर दावा है कि फोन में 5 फीसदी बैटरी रह जाने पर 2 घंटे तक का कॉलिंग टाइम मिलेगा।
इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और AI सेंसर के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Infinix Smart 7 HD में 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 75.51×163.88×8.65 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए Infinix के इस स्मार्टफोन में 4G LTE, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, OTG और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Smart 7 HD में एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस हैंडसेट में दिया गया है।