Flipkart Big Billion Days Sale इस बार 23 सितंबर से शुरू होगी। फेस्टिव सीजन के मौके पर आयोजित होने वाली इस सालाना सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरी कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर छूट मिलती है। फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन से जुड़ी डील की जानकारी देना शुरू कर दिया है। अगर आपका बजट कम है या फिर आप पहली बार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Infinix Smart 6 और Infinix Smart 6 HD खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी को ‘सबसे सस्ते स्मार्टफोन’ के तौर पर टैग किया गया है। आपको बताते हैं इन स्मार्टफोन को सेल में किस कीमत पर खरीदा जा सकेगा। और इनमें क्या-कुछ है खास।
बता दें कि फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए ऐक्सिस बैंक और ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। सेल में इन दोनों कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट ईएमआई, स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और फ्लिपकार्ट पे लेटर जैसे फायदे भी मिलेंगे।
Infinix Smart 6 Specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और डेप्थ लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन ड्यूल सिम पोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 स्किन के साथ आता है और इसमें फेस व फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
Infinix Smart 6 HD Specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 HD स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की लीथियम-पॉलिमर बैटरी मिलती है। इनफिनिक्स का यह फोन मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन बेस्ड XOS 7.6 स्किन दी गई है। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर, ड्यूल VoLTE, 2GB वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।