Infinix ने भारत में सोमवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इनफिनिक्स ने Smart 6 Series के तहत नए Infinix Smart 6 HD से पर्दा उठाया। कंपनी के नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन और ऐंड्रॉयड 11 Go Edition के साथ उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले कंपनी स्मार्ट 6 एचडी सीरीज में Infinix Smart 6 और Smart 6 Plus हैंडसेट भी पेश कर चुकी है। जानिए इनफिनिक्स स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Smart 6 HD Price in India
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। हैंडसेट को 2 जीबी रैम व 2 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है और इसकी कीमत 6,799 रुपये है। यह फोन एक्वा स्काई, फोर्स ब्लैक और ओरिजिन ब्लू कलर में मिलेगा। इनफिनिक्स के नए फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 12 अगस्त से शुरू होगी।
Infinix Smart 6 HD Specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी में 6.6 इंच टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल ऑफर करती है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है। चिपसेट के साथ PowerVR GE8320 GPU और 2GB रैम दी गई है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्ट 6एचडी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड बेस्ड XOS 7.6 स्किन दी गई है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में रियर पर स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में रियर पर सिंगल कैमरा सेंसर मिलता है और एलईडी फ्लैश भी है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो वॉटरड्रॉप नॉच में मौजूद है।
स्मार्ट 6 एचडी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो माइक्रो-यूएसबी के जरिए 5W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, सिंगल स्पीकर, ड्यूल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।