Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन की बिक्री शुक्रवार से देश में शुरू हो गई है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही देश में लॉन्च किया गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट एचडी कंपनी की Smart 6 Series का तीसरा फोन है। Infinix के नए फोन में 5000mAh बैटरी, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 6.6 इंच डिस्प्ले पैनल जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें इनफनिक्स के इस हैंडसेट की कीमत,स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ..

Infinix Smart 6 HD Price, Offers

इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी स्मार्टफोन शुक्रवार दोपहर 12 बजे से खरीदारी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन को देश में 6,799 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिल जाएगा। यह हैंडसेट एक्वा स्काई, फोर्स ब्लैक और ओरिजिन ब्लू कलर में मिलता है।

Infinix Smart 6 HD Specifications

Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ IPS डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है और यह Panda MN228 ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। लेटेस्ट इनफिनिक्स स्मार्ट सीरीज के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 5W चार्जिंग सपोर्ट करती है और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज होती है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी में ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU मिलता है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। फोन 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट फीचर के साथ आता है। यूजर्स फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। इनफिनिक्स के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इनफिनिक्स का यह बजट फोन ऐंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) बेस्ड XOS 7.6 के साथ आता है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी का डाइमेंशन 165.64 × 76.4 × 9.05 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।