Infinix Smart 5 smartphone launched : इनफिनिक्स स्मार्ट 5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस बजट फोन में एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर और तीन कैमरे दिए हैं। इसमें एक 6000mAh की बैटरी भी है और कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 50 घंटे का स्टैंडबाई बैकअप देती है।
इनफिनिक्स ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबली बीते साल अगस्त में लॉन्च किया था और अब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 5 बीते साल नवंबर भारत में लॉन्च किए गए इनफिनिक्स स्मार्ट 4 का अपग्रेड वेरियंट है।
Infinix Smart 5 price
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 को सिंगल वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,122 रुपये है। इस कीमत में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है, जो Aegean Blue, Morandi Green, Obsidian Black और Purple हैं।
Infinix Smart 5 specifications
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 में डुअल नैनो सिम दी गई है, जो दोनों ही 4G को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें ड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर है और दूसरा एआई कैमरा है।
स्मार्टफोन के अंदर octa-core MediaTek Helio G25 चिपसेट है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 7 UI ओएस पर काम करता है। इसमें 2जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का विकल्प भी दिया गया है, जिसमें 256जीबी तक का कार्ड लगा सकते हैं। यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर के जरिए अनलॉक किया जा सकता है।