Infinix Smart 10 Launched: इनफिनिक्स ने भारत में आज (25 जुलाई 2025) अपना लेटेस्ट सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Infinix Smart 10 कंपनी का लेटेस्ट फोन है। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि 4 साल तक इससे लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। नए इनफिनिक्स स्मार्ट 10 में 5000mAh बड़ी बैटरी, Folax AI वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं। आपको बताते हैं इस लेटेस्ट इनफिनिक्स स्मार्टफोन (Latest Infinix Smartphone) के बारे में विस्तार से…

Infinix Smart 10 Price in India

इनफिनिक्स स्मार्ट 10 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टेरोज वेरियंट को 6,799 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है। यह फोन आइरिस ब्लू, स्लीक ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ट्विलाइट गोल्ड कलर में उपलब्ध कराा गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 2 अगस्त से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।

Surya Grahan 2025 Date: रात 11 बजे शुरू होगा सूर्य ग्रहण, कहां-कहां दिखेगा? जानें क्या भारत में दिखाई देगा Solar Eclipse

Infinix Smart 10 Features

इनफिनिक्स स्मार्ट 10 में 6.67 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 700 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट, 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

OpenAI CEO की चेतावनी से मचा हड़कंप: इन इंसानी नौकरियों को निगल जाएगा AI! क्या आपकी जॉब भी खतरे में?

Infinix Smart 10 में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड XOS 15.1 के साथ आता है। डिवाइस में कई सारे AI फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पर्नसल वॉइस असिस्टेंट, Folax AI शामिल हैं। फोन AI-पावर्ड प्रोडक्टिविटी टूल्स जैसे Document Assistant और Writing Assistant के साथ आता है। सेट, इनफिनिक्स के UltraLink फीचर के साथ आता है जिससे यूजर्स कमजोर और नो सेल्युलर नेटवर्क वाले इलाकों में भी वॉइस कॉल कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी है। फोन में डुअल वीडियो मोड रिकॉर्डिंग है और फ्रंट व रियर कैमरा 30fps पर 2K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस में IP64-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड है। फोन में DTS पावर्ड डुअल स्पीकर्स मौजूद हैं।

Infinix Smart 10 को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, FM रेडियो, OTG और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.62 x 77.01 x 8.25mm और वजन 187 ग्राम है।