best smartphones under 10000: Infinix S5 Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और आज यानी 13 मार्च को इस फोन की पहली सेल Flipkart पर होगी। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी। आइए अब आपको इनफिनिक्स एस5 प्रो की भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Infinix S5 Pro Price in India

इनफिनिक्स एस5 प्रो के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। इनफिनिक्स स्मार्टफोन का केवल सिंगल वेरिएंट भारत में उतारा गया है। फोन की पहली सेल आज यानी 13 मार्च दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। इनफिनिक्स एस5 प्रो के दो कलर वेरिएंट हैं, फॉरेस्ट ग्रीन और Violet।

Flipkart Offers

एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड की ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक है। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट है। ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।

 Infinix S5 Pro Price in India

Infinix S5 Pro Price in India: जानें, इनफिनिक्स एस5 प्रो के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Infinix S5 Pro Features

इनफिनिक्स एस5 प्रो में 6.53 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (2220 x 1080 पिक्सल) है। ब्राइटनेस 480 निट्स, पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इनफिनिक्स ब्रांड का यह लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित XOS 6.0 कस्टम स्किन पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।

Infinix ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.35 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, डुअल-सिम और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है।

Infinix S5 Pro Camera

इनफिनिक्स एस5 प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ लो-लाइट कैमरा सेंसर भी है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलेगा, अपर्चर एफ/2.0 है।

Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max भारत में लॉन्च, जानें कीमतें और खूबियां

6,000 mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M30s का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 14,999 रुपये