Infinix Note 40 Series Racing Edition launched: इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन को गुरुवार (7 जून 2024) को लॉन्च किया गया। इनफिनिक्स नोट 40, नोट 40 5जी, नोट 40 प्रो, नोट 40 प्रो 5जी और नोट 40 प्रो+ 5जी वेरियंट के Infinix Note 40 Series Racing Edition लॉन्च किया गया है। बता दें कि रेसिंग एडिशन के लिए कंपनी ने BMW Group Designworks के साथ साझेदारी की है। यह फोन सिल्वर फिनिश, वर्टिकल रिज के साथ आता है। आपको बताते हैं इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Infinix Note 40 Series Racing Edition price

इनफिनिक्स नोट 40 रेसिंग एडिशन की कीमत 209 डॉलर (करीब 17,400 रुपये) से शुरू होती है। जबकि नोट 40 5जी रेसिंग एडिशन का दाम 259 डॉलर (करीब 21,600 रुपये) से शुरू होता है। Infinix Note 40 Pro Racing Edition के 4जी और 5जी वेरियंट की कीमत क्रमशः 279 डॉलर (करीब 23,300 रुपये) और 309 डॉलर (करीब 25,800 रुपये) है। वहीं टॉप-एंड इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5G रेसिंग एडिशन की कीमत 329 डॉलर (करीब 27,500 रुपये) से शुरू होती है।

Vivo X Fold3 Pro: आ गया भारत का सबसे स्लिम और हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन, पावरफुल फीचर्स, Samsung-Oppo को टक्कर

Infinix Note 40 Series Racing Edition specifications

इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन में भी सारे स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड वेरियंट वाले ही हैं। बता दें कि नए वेरियंट में सिर्फ डिजाइन का फर्क है। रियर पैनल पर वर्टिकल रिज हैं जिससे ग्रिप बेहतर होती है।

Infinix Note 40 और Note 40 Pro

इनफिनिक्स नोट 40 और नोट 40 प्रो स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि बेस और प्रो मॉडल के 5G वेरियंट और नोट 40 प्रो+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट दिया गया है। नोट 40 और नोट 40 प्रो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जबकि प्रो+ वेरियंट में 4600mAh की बैटरी मिलती है।

Best Smartwatch: लॉन्च हुईं ब्लूटूथ कॉलिंग वाली दो नई घड़ियां, मिलेगी कॉल करने की सुविधा, हेल्थ का भी रखेंगी ध्यान, जान लें फीचर्स व दाम

नोट 40 प्रो+ स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जबकि नोट 40 के बेस वेरियंट के 4G और 5G मॉडल 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। वहीं नोट 40 प्रो के 4जी और 5जी वेरियंट 70W और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। ये सभी स्मार्टफोन्स Android 14 बेस्ड XOS के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।