इनफिनिक्स ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Infinix Note 12i स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ही इस सीरीज में Infinix Note 12 फोन लॉन्च किया था। नए इनफिनिक्स नोट 12आई को केन्या में पेश किया गया है। नए 12i स्मार्टफोन में पिछले नोट 12 की तुलना में स्पेसिफिकेशन्स को डाउनग्रेड किया गया है। दोनों फोन्स की डिजाइन एक जैसी ही है। आइये आपको बताते हैं नोट 12i स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Infinix Note 12i price
इनफिनिक्स नोट 12आई की कीमत 20,500 KES (करीब 13,500 रुपये) है। हैंडसेट को कंपनी ने ज्वेल ब्लू, फोर्स ब्लैक और सनसेट गोल्डन कलर में उपलब्ध कराया है।
Infinix Note 12i specifications
इनफिनिक्स 12i में 6.82 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिस पर वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन एचडी+ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। इनफिनिक्स के इस नए डिवाइस में 4 जीबी रैम दी गई है। हालांकि, यूजर्स को 3 जीबी वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
इनफिनिक्स नोट 12आई में ऐंड्रॉयड 12 ओएस पहले से इंस्टॉल आता है जिसके ऊपर XOS 10.6 स्किन है। नोट 12आई में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे से 30fps पर फुलएचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा रियर पर एक 2 मेगापिक्सल, एक AI सेंसर भी है। रियर पर क्वाड-एलईडी फ्लैश मिलता है। फोन का रियर कैमरा अल्ट्रा नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, पैनोरमा, एचडीआर, पीडीएफ और 30fps पर 2K विडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन देता है।
इनफिनिक्स नोट 12आई स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 18W रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं जो DTS ऑडियो सपॉर्ट करते हैं। सिक्यॉरिटी इनेबल करने के लिए फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।