Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Note 12 Pro एक 4G फोन है और इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच दी गई है। इनफिनिक्स नोट 12 प्रो 108 मेगापिक्सल रियर सेंसर के साथ आता है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। जानिए इनफिनिक्स के नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix Note 12 Pro price in India

इनफिनिक्स नोट 12 प्रो को 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। इनफिनिक्स का हैंडसेट एल्पाइन व्हाइट, टस्कनी ब्लू और वोल्कैनिक ग्रे कलर में आता है और यह फोन 1 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

फ्लिपकार्ट से फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इनफिनिक्स नोट 12 प्रो खरीदने पर कंपनी 1099 रुपये के दाम वाले Snokor XE 18 true वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स फ्री दे रही है।

Infinix Note 12 Pro specifications

इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 के साथ आता है। नए इनफिनिक्स फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) रेजॉलूशन एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी G99 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इनफिनिक्स का यह फोन 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स नोट 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, AI लेंस वाला सेटअप है जो क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स नोट 12 प्रो में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एम्बियंट लाइट सेंसर, G-सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इनफिनिक्स के इस फोन में DTS सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन का डाइमेंशन 164.39×76.52×7.8 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।