Infinix Note 12 Pro स्मार्टफोन को 26 अगस्त को 26 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च किया गया। यह इनफिनिक्स फोन, देश में पहले ही लॉन्च किए जा चुके इनफिनिक्स नोट 12 प्रो 5जी का 4जी वेरियंट है। बता दें कि नोट 12 सीरीज के लेटेस्ट इनफिनिक्स नोट 12 प्रो में एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे और बड़ी बैटरी जैसी खासयितें दी गई हैं। 1 सितंबर 2022 को यह हैंडसेट देश में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जानें नए Infinix स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix Note 12 Pro 4G price, launch offers

इनफिनिक्स नोट 12 प्रो 4जी को देश में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। खास बात है कि इस कीमत में यह हैंडसेट 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। फोन को वोल्कैनिक ग्रे, टस्कनी ब्लू और एल्फाइन व्हाइट कलर में लिया जा सकता है। रेडमी नोट 12 प्रो 4जी खरीदने पर कंपनी 1099 रुपये वाले Snokor XE 18 TWS को सिर्फ 1 रुपये में ऑफर कर रही है।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए स्मार्टफोन लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर भी है। स्मार्टफोन को ZestMoney और डेबिट कार्ड EMI के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

Infinix Note 12 Pro 4G specifications

इनफिनिक्स नोट 12 प्रो में 6.7 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो टियरड्रॉप नॉच के साथ आती है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड XOS 10.6 स्किन के साथ आता है।

इनफिनिक्स नोट 12 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो ड्यूल फ्रंट-फेस फ्लैश के साथ आता है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एक AI लेंस दिए गए हैं। यह फोन क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।