Infinix Note 12 5G Series ने भारत में एंट्री कर ली है। Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G कंपनी के पहले 5जी स्मार्टफोन्स हैं। इनफिनिक्स नोट 12 5जी सीरीज की बिक्री फ्लिपकार्ट और इनफिनिक्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर अगले हफ्ते से शुरू होगी। नई इनफिनिक्स नोट 12 5जी सीरीज में 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। जानते हैं इनफिनिक्स नोट 12 5जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Note 12 5G Series को फोर्स ब्लैक और स्नोफॉल व्हाइट कलर में लॉन्च किया है। नोट 12 5जी स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये और नोट 12 प्रो 5जी की कीमत 17,999 रुपये है। इनफिनिक्स नोट 12 5जी सीरीज की बिक्री फ्लिपकार्ट और इनफिनिक्स इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर 15 जुलाई से शुरु होगी। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Infinix Note 12 5G specifications
इनफिनिक्स नोट 12 5जी में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5जी चिपसेट मौजूद है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और एक AI लेंस है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। इनफिनिक्स का यह 5जी फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 स्किन दी गई है।
इनफिनिक्स नोट 12 5जी में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए स्टोरेज को 9 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस तरह फोन में कुल 13 जीबी रैम मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Infinix Note 12 Pro 5G specifications
इनफिनिक्स नोट 12 प्रो 5जी में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट मिलता है। इनफिनिक्स नोट 12 प्रो 5जी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है जिसे रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए 13 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
इनफिनिक्स नोट 12 प्रो 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इनफिनिक्स के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और AI लेंस दिया गया है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 स्किन दी गई है।