Infinix Hot 9 series, upcoming smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी इनफिनिक्स भारत में 29 मई को अपनी इनफिनिक्स हॉट 9 सीरीज़ को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी Flipkart से मिली है, इस सीरीज़ के अंतर्गत Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Infinix Hot 9 launch date और Infinix Hot 9 pro launch date के अलावा इस बात का भी पता चला है कि यह सीरीज़ एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगी।

Infinix Hot 9 series launch date

फ्लिपकार्ट के होमपेज पर लगे बैनर से इनफिनिक्स हॉट 9 सीरीज़ की लॉन्च तारीख से पर्दा उठा है, इस लेटेस्ट सीरीज़ को 29 मई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Infinix Hot 9 तो इस साल मार्च में इंडोनेशिया में लॉन्च हुए मॉडल के समान हो सकता है तो वहीं इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो वेरिएंट इनफिनिक्स हॉट 9 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।

Infinix Hot 9 Pro

फिल्पकार्ट पर बने टीज़र पेज पर एक तस्वीर को भी साझा किया है जिससे डिज़ाइन की झलक देखने को मिली है। फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के बायीं तरफ होल-पंच डिज़ाइन है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह मिली है। फोन के पिछले हिस्से में नीचे की तरफ DTS ऑडियो ब्रांडिंग भी नज़र आ रही है।

फ्लिपकार्ट टीज़र पेज पर फोन की तस्वीर तो दिख रही है लेकिन फिलहाल फ्लिपकार्ट ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस फोन का नाम क्या है। लेकिन फोन के बैक पैनल पर 48MP लिखा नज़र आ रहा है, यह इस बात का संकेत देता है कि फोन के बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। याद करा दें कि इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Infinix Hot 9 के पिछले हिस्से में 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया था तो हो सकता है यह तस्वीर Infinix Hot 9 Pro की हो।

Infinix Hot 9 specifications

याद करा दें कि इनफिनिक्स हॉट 9 में 6.6 इंच आईपीएस एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलेगी।

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमण के मामले बढ़े, ऐसे मिलेगी आपको मरीजों की आधिकारिक जानकारी

Moto G8 Power Lite vs Realme Narzo 10A: 5,000 mAh बैटरी वाला कौन सा फोन है ज्यादा दमदार, जानें