Infinix Hot 9 Launched, budget smartphones: इनफिनिक्स हॉट 9 बजट स्मार्टफोन (budget smartphone) को लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। आइए अब आपको Infinix ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
Infinix Hot 9 Specifications
इनफिनिक्स हॉट 9 में 6.6 इंच एचडी+ आईपीएस एलईडी (1520 x 720 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो ए25 ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर अधारित XOS 6.0 पर चलता है।
5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। इसके अलावा यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट, डीटीएस ऑडियो टेक्नोलॉजी, एआर स्टीकर्स आदि फीचर्स से लैस है।
Infinix Hot 9 Camera
फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर, 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर और एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Infinix Hot 9 Price
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इनफिनिक्स ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इनफिनिक्स हॉट 9 की कीमत Rp 1,699,000 (लगभग 7,800 रुपये) है। फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मैट ब्लैक, सेयान, वॉयलेट और लाइट ब्लू।
Coronavirus संक्रमण का खतरा तो नहीं? MyJio ऐप पर रिलायंस ने दी आंकने की सुविधा
Redmi K30 Pro vs Poco X2: जानें, किस स्मार्टफोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार