Infinix Hot 60i Launched: इनफिनिक्स ने अपनी Hot-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन बांग्लादेश में लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 60i कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसकी डिजाइन में पिछले Infinix Hot 50i की झलक मिलती है। इनफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में 5160mAh बड़ी बैटरी, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर की जाती है। जानें लेटेस्ट Infinix Handset के बारे में विस्तार से…
Infinix Hot 60i Price
इनफिनिक्स हॉट 60i के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 13,999 BDT (करीब 9,800 रुपये) है। वहीं 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट को 16,499 BDT (करीब 11,500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी ने इस फोन को स्लीक ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर में लॉन्च किया है। भारत समेत अन्य मार्केट्स में Infinix Hot 60i को लॉन्च करने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Infinix Hot 60i Specifications
इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड XOS 15.1 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,460 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 396ppi है। स्क्रीन 800 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
अमेजन का 3.5 लाख कर्मचारियों को फरमान! ऑफिस आओ या इस्तीफा दो, नहीं मिलेगा कोई एग्जिट बेनिफिट
Infinix Hot 60i स्मार्टफोन में 12nm ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G81 Ultimate चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टरेज दी गई है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है। Infinix Hot 60i स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5, NFC और GPS/A-GPS कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, कंपास और गायरोस्कोप दिए हैं। इनफिनिक्स हॉट 60i स्मार्टफोन का डाइमेंशन 167.9×75.6×7.7mm है।