Infinix Hot 60i 5G Launched: इनफिनिक्स ने अपनी Hot 60 Series का किफायती स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। नए Infinix Hot 60i 5G में 6000mAh बैटरी, 6.75 इंच बड़ी HD+ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया इनफिनिक्स हॉट 60आई 5जी 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है। इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास….

Infinix Hot 60i 5G Price in India

इनफिनिक्स हॉट 60i 5G स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 9,299 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ हैंडसेट को 8,999 रुपये तक में लिया जा सकता है। फोन की बिक्री 21 अगस्त से फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। यह फोन शैडो ब्लू, मॉनसून ग्रीन, प्लम रेड और स्लीक ब्लैक कलर में आता है।

‘AI को मां की तरह ट्रेन करो, वरना…’ एआई के गॉडफादर की बड़ी चेतावनी! जानें क्यों दिया ऐसा बयान

Infinix Hot 60i 5G Features

इनफिनिक्स हॉट 60आई 5जी में डुअल-टोन डिजाइन लैंग्वेज दी गई है। हैंडसेट में 6.75 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720×1600 पिक्सल है। डिवाइस का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पीक ब्राइटनेस 670 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ व स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है।

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर और Mali-G57 GPU है। हैंडसेट में 4GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड कस्टम XOS 5.1 के साथ पेश किया गया है।

FASTag Annual Pass: 3000 रुपये में अनलिमिटेड सफर! फास्टैग वार्षिक पास को एक्टिवेट करने का तरीका, फायदे, वैधता और पूरी डिटेल

Infinix Hot 60i 5G में कुछ शानदार AI फीचर्स- Circle to Search, AI Call Translation, AI Summarisation, AI Writing Assistant, फोटो एडिटिंग के लिए AI Eraser और AI Wallpaper Generator जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन में Folax वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है।

इनफिनिक्स के इस मॉडल में अपर्चर एफ/1.6 और PDAF के साथ 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिए गए हैं। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 167.64 x 77.67 x 8.14mm और वजन 199 ग्राम है।