Infinix Hot 60 5G+ launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपनी Hot Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 60 5G+ कंपनी का नया फोन है और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट, 5200mAh बड़ी बैटरी व IP64 रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड जैसे फीर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स का यह फोन Google के Circle to Search, कस्टमाइजेबल AI बटन और इनफिनिक्स के Folax AI असिस्टेंट के साथ आता है। नए इनफिनिक्स हॉट 60 5जी स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

Infinix Hot 60 5G+ Price in India

इनफिनिक्स हॉट 60 5G+ के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 10,499 रुपये है। फोन को शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 17 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

एलन मस्क का नया कारनामा! लॉन्च किया SuperGrok Heavy AI मॉडल, PHD स्तर के सवालों का भी देगा जवाब

Infinix Hot 60 5G+ Specification

इनफिनक्स हॉट 60 5G+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट, 6GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड XOS 15 के साथ आता है।

Instagram Viral Reel Tips: रील वायरल कैसे करें? जान लें इंस्टाग्राम रील वायरल करने के टिप्स…

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन डुअल-मोड वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में Ultralink Connectivity दी गई है जिससे यूजर्स बिना नेटवर्क या कमजोर नेटवर्क वाली जगहों पर वॉइस कॉल के जरिए बातचीत कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर सिर्फ Infinix-to-Infinix के लिए सपोर्टेड है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.8mm है।

Infinix Hot 60 5G+ स्मार्टफोन में HyperEngine 5.0 Lite Gaming Technology दी गई है और इसमें एक XBoost AI Game Mode भी है। डिवाइस में को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी है। फोन बायपास चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस सपोर्ट करता है।

फोन की सबसे अहम खासियतों में से एक है इसमें दिया गया कस्टमाइज़ हो सकने वाला AI बटन जो फोन में दांयी तरफ है। सिंगल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस करने पर इससे कई फंक्शन परफॉर्म किए जा सकते हैं। फोन में AI Call Assistant, AI Writing Assistant और Google का Circle to Search फीचर भी है।