Infinix Hot 30 5G Sale in India: इनफिनिक्स हॉट 30 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन को देश में आज (18 जुलाई 2023) में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस डिवाइस की सबसे अहम खासियत की बात करें तो फोन में 6.78 इंच 120 हर्ट्ज़ LCD डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें Infinix के इस लेटेस्ट फोन के दाम व ऑफर्स के बारे में…
Infinix Hot 30 5G कीमत और ऑफर्स
इनफिनिक्स हॉट 30 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,499 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन नाइट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर में आता है। ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ कंपनी फोन पर 1000 रुपये की छूट दे रही है। यानी दोनों वेरियंट को क्रमशः 11,499 रुपये और 12,499 रुपये में लिया जा सकता है। ग्राहक हॉट 30 5जी स्मार्टफोन की खरीद पर नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी ले सकते हैं।
Infinix Hot 30 5G फीचर्स
इनफिनिक्स हॉट 30 5जी में 6.78 इंच फुलएचडी+ LCD पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है और यह (2460 x1080 पिक्सल ) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। फोन में 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
Infinix Hot 30 5G में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिट 6020 7nm प्रोसेसर मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एक AI लेंस और क्वाड-एलईडी फ्लैश भी है। स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। Hot 30 5G स्मार्टफोन IP53 रेटिंग के साथ आता है और 5G, वाी-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टविटी फीचर्स सपोर्ट करता है।