Infinix ने भारत में मंगलवार को अपना एक और बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 12 Pro लॉन्च कर दिया। इनफिनिक्स हॉट 12 प्रो स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनफिनिक्स का यह लेटेस्ट फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 8GB तक रैम के साथ आता है। फोन में क्या-कुछ खास है? जानें इसके बारे में सबकुछ…
Infinix Hot 12 Pro price, sale offers
इनफिनिक्स हॉट 12 प्रो को भारत में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। इन दोनों मॉडल को क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कलर की बात करें तो यह हैंडसेट इलेक्ट्रिक ब्लू और लाइट्सबेर ग्रीन कलर में मिलेगा। स्मार्टफोन की बिक्री 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
6 जीबी रैम वेरियंट पर कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत 1000 रुपये की छूट दे रही है, यानी इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं हाई-ऐंड 8 जीबी रैम वेरियंट को 2000 रुपये की छूट के साथ 10,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
Infinix Hot 12 Pro specifications
इनफिनिक्स हॉट 12 प्रो में 6.6 इंच डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन एचडी+ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन में ऑक्टा-कोर UniSoc T616 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इनफिनिक्स हॉट 12 प्रो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इनफिनिक्स के इस फोन को लेकर दावा है कि फुल चार्ज होने पर 79 घंटे का म्यूजिक, 41 घंटे कॉलिंग, 12 घंटे गेमिंग और 45 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। हैंडसेट का वज़ 191 ग्राम जबकि मोटाई 8.42 मिलीमीटर है।