Infinix Hot 12 Pro स्मार्टफोन की बिक्री भारतीय मार्केट में सोमवार से शुरू हो गई है। याद दिला दें कि लेटेस्ट Hot Series को पिछले हफ्ते ही देश में लॉन्च किया गया था। Infinix Hot 12 Pro कंपनी की Hot 12 Series का नया फोन है और इसमें बड़ी डिस्प्ले, एंट्री-लेवल UniSOC प्रोसेसर व 8GB तक रैम मिलती है। स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई है। आपको बताते हैं इनफिनिक्स के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें…

Infinix Hot 12 Pro Price, Offers

इनफिनिक्स हॉट 12 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये में लिया जा सकता है।

इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक ICICI और कोटक बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए 1000 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं।

Infinix Hot 12 Pro Specifications

इनफिनिक्स हॉट 12 प्रो में 6.6 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.33 प्रतिशत है। यह फोन Panda Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है। लेटेस्ट इनफिनिक्स स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर UniDoc T616 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 के साथ आता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो लेटेस्ट हॉट सीरीज स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। हैंडसेट में हाई-रेजॉलूशन वाला डेप्थ सेंसर भी है जो ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मिलता है।

इनफिनिक्स हॉट 12 प्रो में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में टाइप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। हॉट 12 प्रो का डाइमेंशन 75.75 × 164.22 × 8.42 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।