Infinix ने उम्मीद के मुताबिक अपनी Hot 12 Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 12 Play कंपनी का लेटेस्ट फोन है जो 10 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले में 6000mAh बैटरी जैसी खासियत है। इसके अलावा फोन में फुल स्क्रीन डिस्प्ले, 4 जीबी रैम मिलती है। आइये आपको बताते हैं ड्यूल- रियर कैमरा सेटअप वाले इनफिनिक्स के नए फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Infinix Hot 12 Play Price
इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले स्मार्टफोन को डेलाइट ग्रीन, हॉरिज़ॉन ब्लू और रेसिंग ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 30 मई से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Infinix Hot 12 Play Specifications
Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन में 6.82 इंच TFT डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (720 × 1,640 पिक्सल) रेजॉलूशन सपॉर्ट करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। इनफिनिक्स के इस फोन में डिस्प्ले पर एक पंच-होल नॉच दी गई है।

इनफिनिक्स हॉट सीरीज के इस लेटेस्ट फोन में ऑक्टा-कोर UniSoC T610 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 3 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इनफिनिक्स का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है जिस पर XOS 10 स्किन दी गई है।

नए हॉट 12 प्ले में रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मौजूद है। फोन में एक डेप्थ सेंसर भी है। रियर कैमरा सेटअप क्वाड-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है

इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इनफिनिक्स हॉट प्ले का वजन 209 ग्राम है। फोन का डाइमेंशन 171 × 78 × 8.9 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम, 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ओटीजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।