Infinix ने भारत में अपनी हॉट 12 सीरीज का नया स्मार्टफोन बुधवार को लॉन्च कर दिया। Infinix Hot 12 को 6000mAh बैटरी, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP रियर कैमरे जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोन से जुड़ी जानकारी शेयर कर रही थी। नए फोन को इनफिनिक्स ने 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया है। हॉट 12 सीरीज का देश में यह तीसरा फोन है। आपको बताते हैं इनफिनिक्स हॉट 12 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…
Infinix Hot 12 Price in India
इनफिनिक्स हॉट 12 स्मार्टफोन को देश में 4 जीबी रैम व 64 जीबी सिंगल स्टोरेज वेरियंट के साथ 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 7 डिग्री पर्पल, एक्सप्लोरेटरी ब्लू, पोलर ब्लैक और टॉर्कॉइज़ स्यान कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Infinix Hot 12 Specifications
इनफिनिक्स हॉट 12 में 6.82 इंच एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर ड्रॉप नॉच मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.66 प्रतिशत है। इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट फोन में ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड XOS 10 दिया गया है। फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन 3 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है।
इनफिनिक्स के इस बजट स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई, 4G LTE जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा G-सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर भी हैंडसेट में मौजूद है।
इनफिनिक्स हॉट 12 फोन में ड्यूल VoLTE सपोर्ट भी है। बात करें कैमरे की तो इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस और AI लेंस दिए गए हैं। रियर कैमरा ऑटो सीन डिटेक्शन, पोर्ट्रेट, नाइट, HDR, पोर्ट्रेट नाइट, बोकेह, पैनोरमा मोड जैसे फीचर्स भी हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।