Infinix भारत में अपने नए बजट फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनफिनिक्स ने अगले हफ्ते देश में नए स्मार्टफोन Infinix Hot 12 के लॉन्च का ऐलान कर दिया है। इनफिनिक्स हॉट 12 हैंडसेट 17 अगस्त को भारत में एंट्री करेगा। बता दें कि हॉट 12-सीरीज में आने वाला यह कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले Infinix Hot 12 Pro और Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन भी देश में उपलब्ध कराए जा चुके हैं। नया हॉट 12 स्मार्टफोन पिछले साल देश में लॉन्च हुए हॉट 11 का अपग्रेड वेरियंट होगा। कंपनी ने एक यूट्यूब वीडियो के जरिए नए फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

Infinix Hot 12 Specifications

Infinix Hot 12 स्मार्टफोन में ड्यूल-टोन बैक पैनल दिया जाएगा जिस पर ऊपर की तरफ वर्टिकल स्ट्रिप दी गई हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में रियर पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। फोन में आगे की तरफ 6.82 इंच डिस्प्ले है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ जबकि टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।

Infinix Hot 12 के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इस बजट फोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के जरिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इनफिनिक्स हॉट 12 में को कंपनी ने चार कलर में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है। फोन को पर्पल, स्यान, ब्लू और पोलर कलर में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पहले ही जानकारी मौजूद है। अगले हफ्ते आधिकारिक लॉन्च के समय कंपनी द्वारा कीमत व उपलब्धता का खुलासा किया जाएगा।