Infinix को बजट दाम में पावरफुल बैटरी, डिस्प्ले जैसे स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। इनफिनिक्स के पास 10000 रुपए से कम दाम वाली कैटिगिरी में भी कई फोन्स मौजूद हैं। अगर आपका बजट 10 हजार रुपए से कम है और आप बड़ी बैटरी वाला फोन लेना चाहते हैं तो इनफिनिक्स के पास Infinix Hot 12 Play जैसा फोन मिल जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स के फोन्स को अभी बढ़िया छूट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं 10000 रुपये से कम में आने वाले Infinix Hot 11 2022 और Infinix Hot 12 Play पर मिल रहे सारे ऑफर्स के बारे में…

Infinix Hot 11 2022: 9,499 रुपए
Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा। फोन को फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपए में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 6 महीने के लिए Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। स्मार्टफोन को 330 रुपए प्रति महीने की EMI पर लिया जा सकता है। हैंडसेट पर 8,750 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी है।

इनफिनिक्स हॉट 11 2022 में 4 जीबी रैम व 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इनफिनिक्स के इस फोन में UniSoc T610 प्रोसेसर मिलता है।

Infinix Hot 12 Play: 8,499 रुपए
इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा। फोन को 295 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर लेने का मौका है। इसके अलावा पुरानी चालू डिवाइस को बदल कर नया फोन लेने पर 7,750 रुपए तक छूट मिल जाएगी।

इनफिनिक्स हॉट 12 प्ले में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 6.82 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व डेप्थ लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में Unisoc T610 प्रोसेसर मौजूद है। कंपनी का कहना है कि फोन से सिंगल फुल चार्ज में 120 घंटे तक का म्यूजिक, 10 घंटे तक विडियो और 8 घंटे तक का गेमिंग प्लेबैक टाइम मिल जाएगा।