Infinix Hot 10S भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक बजट फोन है और इसकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम है। यह फोन दो वेरियंट में लॉन्च हुआ है और इसमें 6000 mAh की बैटरी और 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी बैक पैनल पर है। इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 27 मई को दोपहर 12 बजे होगी। यह फोन दो रैम वेरियंट में आता है, जिसमें शुरुआती वेरियंट में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसकी कीमत 9999 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 10999 रुपये खर्च करने होंगे।
Infinix Hot 10S specifications
इनफिनिक्स हॉट 10एस में 6.82 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720 X 1,640 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें एक वॉटरड्रॉप नॉच और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है।
Infinix Hot 10S का प्रोसेसर
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी 85 प्रोसेसर दिया गया है, जो माली जी 58 एमसी 2 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गी है। साथ ही यूजर्स इसमें 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है।
Infinix Hot 10S का कैमरा सेटअप
इनफिनिक्स हॉट 10एस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसमें f/1.79 लार्ज अपर्चर दिया गया है। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एआई लेंस दिया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इनफिनिक्स हॉट 10एस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी का बात करें तो इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस दिया है।