Infinix Hot 10i लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच और सेल्फी कैमरा, डुअल रियर कैमरा है। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में स्ट्रांग बैटरी बैकअप देने के लिए 6000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को फिलिपींस में लॉन्च किया गया है।
Infinix Hot 10i price
Infinix Hot 10i की कीमत PHP 5,990 ( करीब 8,800 रुपये) है, जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। हालांकि अभी कलर ऑप्शन की जानकारी नहीं है।
Infinix Hot 10i specifications
Infinix Hot 10i के स्पेसिफिकेशन की बात करें इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 X 720 पिक्सल है। इसमें एक वॉटरड्रॉप नॉच है और यह एक टीएफटी पैनल है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी 65 प्रोसेसर के साथ ARM Mali-G52 MC2 GPU दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 128 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
यह फोन इनफिनिक्स हॉट 10आई एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 7.5 पर काम करता है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 73 दिन के स्टैंडबाय बैकअप के साथ आता है। इसमें 195 घंटे का म्यूजिक प्ले बैकअप है। इसमें डुअल बैंड वाईफाई दिया गया है। साथ ही 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो दिया गया है।
Infinix Hot 10i Camera
Infinix Hot 10i के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर QVGA है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है।