Infinix GT 30 5G+ Launched: इनफिनिक्स ने आज (8 अगस्त 2025) भारत में अपनी GT-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Infinix GT 30 5G+ कंपनी का नया स्मार्टफोन है और इसमें 5500mAh बड़ी बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी रियर सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए इनफिनिक्स हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…

Infinix GT 30 5G+ Price in India

इनफिनिक्स जीटी 30 5जी+ स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 19,499 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। डिवाइस की बिक्री 14 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। हैंडसेट को ब्लेड व्हाइट, साइबर ग्रीन और पल्स ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

OpenAI ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल ChatGPT-5, जानें कौन कर सकता है इस्तेमाल, कैसे मिलेगा फ्री एक्सेस

Infinix GT 30 5G+ Specifications

इनफिनिक्स जीटी 30 5G+ स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले HDR सपोर्ट के साथ आती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।

Infinix GT 30 5G+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट व 8GB रैम दी गई है। फोन में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड XOS 15 के साथ आता है। फोन में दो बड़े OS अपग्रेड और 3 साल के सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में Folax AI Voice Assistant, AI Note, AI Gallery, AI Writing Assistant जैसे Infinix AI फीचर्स दिए गए हैं। फोन में Google का Circle to Search फीचर भी मिलता है।

‘पूरी तरह झूठ है…’ एयरटेल के फ्री ऑफर पर उड़ रही अफवाहों पर Perplexity.ai का बड़ा बयान, ChatGPT से तुलना पर मचा है बवाल

गेमिंग-फोकस्ड इनफिनिक्स जीटी 30 5जी+ में  GT Should Triggers दिए गए हैं। फोन में इन बटन को दायें किनारे पर दिया गया है। गेमिंग के अलावा, इन बटन को कैमरा शटर मैनेज करने, वीडियो प्लेबैक ऑप्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि हैंडसेट में 90fps BGMI गेमप्ले तक सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में 6-लेयर 3D Vapour Chamber Cooling सिस्टम भी है। फोटो और वीडियो के लिए Infinix GT 30 5G+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में रियर पर कस्टमाइज हो सकने वाली Mecha Light LED यूनिट्स दी गई हैं जो 10 से ज्यादा लाइटिंग पैटर्न के साथ आती हैं।

इनफिनिक्स के इस फोन को पावर देने के लिए 5500mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में बायपास चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में इनफिनिक्स की UltraLink टेक्नोलॉजी भी है।