Infinix GT 20 Pro Launched: इनफिनिक्स ने आखिरकार अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन जीटी 20 प्रो लॉन्च कर दिया है। Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन Transsion Group की सब्सिडियरी कंपनी का नया हैंडसेट है। इस फोन को cyber mecha design, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट, 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। जानें Infinix GT 20 Pro की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Infinix GT 20 Pro price

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को बैंक ऑफर्स के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को बैंक ऑफर्स के साथ 24,999 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट को ब्लू, औरेंज और सिल्वर कलर में लिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 28 मई से शुरू होगी।

Vivo Y200 GT, Vivo Y200t, Vivo Y200: 50MP डुअल कैमरे वाले तीन नए वीवो फोन्स की बाजार में एंट्री, मिलेगी 6000mAh की बड़ी बैटरी

Infinix GT 20 Pro Specifications

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड XOS 14 के साथ आता है। इसमें 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,436 पिक्सल) LTPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 60 हर्ट्ज़, 120 हर्ट्ज़, 144 हर्ट्ज़ जैसे वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ तक है और यह 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इनफिनिक्स ने फोन में दो बड़े ऐंड्रॉयड अपग्रेड और 3 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल Samsung HM6 सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्ल सेकेंडरी सेंसर भी है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में रियर पर एक RGB मिनी-एलईडी और एक C-शेप रिंग दी गई है। एलईडी इंटरफेस 8 कलर कॉम्बिनेशन और 4 लाइटिंग इफेक्ट्स ऑफर करती है।

Redmi Note 13R स्मार्टफोन की धमाकेदार एंट्री, 50MP कैमरा, 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज

इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर, 8 व 12GB रैम ऑप्शन दिए गए हैं। इस फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में Pixelworks X5 Turbo गेमिंग चिप भी है। हैंडसेट में X बूस्ट गेमिंग मोड दिया गया है जिससे अधिकतर गेम्स में 90fps डिलीवर होने की उम्मीद है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC, FM रेडियो, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, OTG, ब्लूटूथ और वाई-फाई 802.11 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Infinix GT 20 Pro में लाइट सेंसर, ई-कंपास, G-सेंसर, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर उपलब्ध हैं। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में JBL पावर्ड डुअल स्पीकर्स मिलते हैं।

इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.26 x 75.43 x 8.15mm और वजन 194 ग्राम है।