Infinix GT 10 Pro Launch: इनफिनिक्स ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया हया है। इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन के रियर पैनल की डिजाइन भी सामने आ गई है। अब Infinix ने लॉन्च से पहले जीटी 10 प्रो की कीमत की जानकारी शेयर कर दी है। जीटी 10 सीरीज में कंपनी Infinix GT 10 Pro और Infinix GT 10 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अभी तक भारत में जीटी 10 प्रो+ की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

Infinix GT 10 Pro कीमत

Infinix ने पुष्टि कर दी है कि इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन 3 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा। फोन को 20,000 रुपये से कम दाम में देश में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में AMOLED डिस्प्ले होने की भी पुष्टि हो गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। इनफिनिक्स के मुताबिक, हैंडसेट में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ दो 8 मेगापिक्सल के कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

सिक्यॉरिटी की बात करें तो Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन को एक कस्टमाइज बॉक्स के साथ दिया जाएगा। इस बॉक्स को स्पीकर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। जीटी 10 प्रो में डिस्प्ले पर ऊपर की तरफ एक होल-पंच कटआउट मिलेगा।

Infinix GT 10 Pro डिजाइन

इसके अलावा इनफिनिक्स ने आने वाले जीटी 10 प्रो फोन के रियर पैनल की डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। यह फोन देखने में Nothing Phone 2 जैसा दिख रहा है। बता दें कि नथिंग फोन 2 को 11 जुलाई को ही लॉन्च किया गया है। आने वाले जीटी 10 प्रो में एक बैकलाइट इंटरफेस देखा जा सकता है जिस पर एलईडी लाइट की छोटी स्ट्रिप्स लगी हुई हैं। जबकि कैमरा लेंस एक रेक्टांगुलर मॉड्यूल में मौजूद हैं। हैंडसेट में कोई गेम लॉन्च होने पर लाइट टर्न ऑन हो जाएंगी। वहीं अलग-अलग नोटिफिकेशन के समय, चार्जिंग स्टेटस के लिए भी एलईडी लाइट ऑन होंगी।

इनफिनिक्स का कहना है कि प्री-बुक करने वाले पहले 5000 ग्राहकों को एक स्पेशल प्रो गेमिंग किट मिलेगी। जीटी 10 प्रो को ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर अतिरिक्त ऑफर्स मिलेंगे।

Infinix GT 10 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर, ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।