Infinix GT 10 Pro launched: Infinix ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई GT Series के पहले स्मार्टफोन जीटी 10 प्रो को भारत में पेश कर दिया गया है। गुरुवार (3 अगस्त) को राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने नए गेमिंग फोन से पर्दा उठाया। Infinix GT 10 Pro एक गेमिंग फोन है जिसे यूनीक बैक कवर डिजाइन और मिनी-LED इंडिकेटर के साथ लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट इनफिनिक्स फोन (Infinix Phone) एक प्रोटेक्टिव कवर के साथ आता है। इसमें डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 120 हर्ट्ज़ AMOLED पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात है कि फोन के साथ आने वाले बॉक्स को एक म्यूजिक एम्पलिफायर और चार्जिंग होल्डर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जानें इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
Infinix GT 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन को Cyberpunk-स्टाइल वाले बैक कवर के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह फोन कस्टमाइज़ होने वाले Mini-LED इंडिकेटर के साथ आता है। इनफिनिक्स के इस फोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 900 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत, टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है।
Infinix GT 10 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 5G प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में ARM Mali-G77 MC9 मिलता है।
कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स के इस फोन में अपर्चर एफ/1.75, PDAF के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ड्यूल फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट इनफिनिक्स स्मार्टफोन (Infinix Smartphone) को 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है। फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, DTS, Hi-Res Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5जी में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, ड्यूल-बैंड, 3.5 एमएम जैक सपोर्ट, NFC, FM रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन ड्यूल नैनो सिम और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में G-सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 के साथ आता है। इस हैंडसेट में कंपनी 1 ओएस अपडेट और 2 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।
Infinix GT 10 Pro 5G कीमत
नए इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो 5जी को भारत में 17,999 रुपये के दाम पर लॉन्च किया गया है। यह फोन साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर कलर में मिलेगा।
भारत में GT 10 Pro स्मार्टफोन आज (3 अगस्त) से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। देश में फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।