Infinix GT 10 Pro Flash Sale: इनफिनिक्स ने भारत में पिछले हफ्ते (3 अगस्त) को Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Infinix के इस गेमिंग फोन को लॉन्च के समय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि कर दी है कि इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो के लिए आज (8 अगस्त) को एक फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी।
इनफिनिक्स का कहना है कि नए GT 10 Pro की फ्लैश सेल भारत में फ्लिपकार्ट पर शाम 4 बजे और 5 बजे शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि फ्लैश सेल में फोन की लिमिटेड यूनिट उपलब्ध होंगी और 30 मिनट में ही जीटी 10 प्रो आउट ऑफ स्टॉक हो सकता है।
Infinix GT 10 Pro कीमत
बता दें कि इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो को भारत में 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ICICI और कोटक बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 2000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप एक्सचेंज ऑफर में हैंडसेट खरीद रहे हैं तो 2000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। यह फोन मिराज सिल्वर और साइबर ब्लैक कलर में आता है।
कंपनी का कहना है कि जीटी 10 प्रो के शुरुआती 5000 ग्राहकों को एक Gaming Kit बोनस के तौर पर मिलेगी। इस किट में शोल्डर गेमिंग ट्रिगर्स, गेमिंग फिंगर ग्लोव्स और एक कार्बन कंटेनर मिलेगा।
Infinix GT 10 Pro फीचर्स
इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। फोन में ऐंड्रॉयड 14 अपग्रेड और दो साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का दावा किया गया है। GT 10 Pro स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS के साथ आता है।
Infinix GT 10 Pro में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इनफिनिक्स के इस फोन में डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चु्अल रैम का ऑप्शन भी मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है।