अगर आप बजट दाम में स्मार्टफोन, लैपटॉप लेना चाहते हैं और किसी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर की तलाश में हैं तो फ्लिपकार्ट पर Infinix Days सेल में खरीदारी कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर 10 मई यानी आज से इनफिनिक्स डेज़ सेल की शुरुआत हुई है। यह सेल 14 मई तक चलेगी। इसके अलावा सिटीबैंक डेबिट/क्रेडिट और क्रेडिट ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। आइये आपको बताते हैं इस सेल में सस्ते में मिल रहे सभी डिवाइसेज के बारे में विस्तार से।
Infinix Hot 11s स्मार्टफोन को इनफिनिक्स डेज़ सेल में 9,799 रुपये में लिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन पर 9,800 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।
वहीं इनफिनिक्स नोट 11एस फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध कराया दगया है। इस हैंडसेट को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है।
- इनफिनिक्स नोट 11 स्मार्टफोन को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन और 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिलता है।
- 64 जीबी स्टोरेज वाले इनफिनिक्स स्मार्ट 6 को फ्लिपकार्ट से इनफिनिक्स डेज़ सेल में 7499 रुपये में लिया जा सकता है। इस फोन में 2 जीबी रैम दी गई है। फोन में 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
- इनफिनिक्स हॉट 11 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को फ्लिपकार्ट पर अभी 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कई बैंक ऑफर्स भी है। फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन और मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 5200mAh की बैटरी दी गई है।
- बात करें 256 जीबी स्टोरेज वाले इनफिनिक्स नोट 10 प्रो की तो इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन पर कई बैंक ऑफर्स भी हैं। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।
Infinix Smart TV Offer
- Infinix X3 ऐंड्रॉयड टीवी को फ्लिपकार्ट पर 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसमें 36W के चार स्पीकर्स दिए गए हैं।
- Infinix X1 ऐंड्रॉयड टीवी की कीमत 15,990 रुपये से शुरू होती है। इस टीवी में ट्रूली बेज़ल-लेस डिजाइन मिलता है। इसमें Epic 2.0 पिक्चर इंजन मिलता है।
- इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 सीरीज लैपटॉप को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप में थिन और लाइट मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो एयरक्राफ्ट ग्रेड ऐल्युमिनियम फिनिश मटीरियल है। इस लैपटॉप में 55Wh की बड़ी बैटरी है जिससे 13 घंटे का विडियो प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है। इसकी कीमत 29,990 रुपये से शुरू होती है।
इसके अलावा इनफिनिक्स 10W चार्जर को इनफिनिक्स डेज़ सेल में 449 रुपये में बेचा जा रहा है।