infinix concept phone 2021 से पर्दा उठ गया है और यह फोन 160 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इससे फोन की बैटरी सिर्फ 4 मिनट में 50प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही इनफिनिक्स ने अपने इस फोन में अन्य प्रीमियम फीचर्स की जानकारी दी है, जिसमें कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी भी है।

इस चार्जिंग कैपिसिटी की जानकारी खुद कंपनी ने ट्वीट करके दी है, जिसमें कंपनी ने एक घड़ी रखकर फोन की बैटरी चार्जिंग कैपिसिटी को बताया है। इसमें यह फोन सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है और इस फोन में 4000mAh की बैटरी है। 160 वाट के फास्ट चार्जर को करीब 8सी बैटरी पर तैयार पर किया गया है, जिसमें 6सी बैटरी की तुलना में 18 प्रतिशत कम इंटरनल रेसिस्टेंस होती है। यह सी रेट बताता है कि लीथियम बैटरी कितनी तेजी से चार्ज होती है और कितनी तेजी से डिस्चार्ज होती है।

Infinix Concept Phone 2021 specifications

Infinix Concept Phone 2021 में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसके साइड कर्व्ड हैं, जो 88 डिग्री के बताए गए हैं। रियर पैनल पर NOW टेक्स्ट electrochromic और electroluminescent कलर चेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जब फोन चार्ज होता है, तो उसमें ग्रीन लाइट जलती है।

साथ ही यह फोन एंड्राइड 11 ओएस पर काम करता है। इस फोन में 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4000mAh की बैटरी और 160वाट का फास्ट चार्जर है। इस आगामी Infinix Mobile फोन में 60X पेरीस्कोप जूम और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

Infinix Concept Phone 2021 camera

इनफिनिक्स के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि एक अल्ट्रा वाइड सेंसर है। साथ ही इसमें एक टेलिफोटो लेंस मौजूद है। फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो पंच होल कटआउट के बीच में है।

बताते चलें कि यह एक कॉन्सेप्ट फोन है और बाजार में कब तक बिक्री के लिए लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अधिकतर कंपनियां अपने कॉन्सेप्ट फोन तैयार करती हैं और उनमें कई गेम चेंजिंग तकनीक देखने को मिलती हैं।