उम्मीद के मुताबिक, Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्ट होम प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। इनफिनक्स को बाजार में बजट दाम में शानदार फीचर्स वाले डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। अब 12 अक्टूबर को कंपनी ने देश में बजट दाम में Infinix 43 Y1 TV लॉन्च की है। इस टीवी में 43 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। आपको बताते हैं नए इनफिनिक्स 43 वाई1 टीवी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix 43 Y1 TV Features

इनफिनिक्स 43 वाई1 टीवी को 43 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है जो फुलएचडी रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 16 मिलियन कलर्स प्रोड्यूस करती है और HLG सपोर्ट के साथ आती है। टीवी में स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था। और अब कंपनी ने 43 इंच स्क्रीन टीवी उपलब्ध कराया है।

इनफिनिक्स 43 वाई1 स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्ट टीवी में ग्राफिक्स के लिए माली G31 GPU दिया गया है। इनफिनिक्स का यह टीवी 512MP रैम व 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करता है। इस टीवी में कंपनी ने पहले से पॉप्युलर OTT ऐप्स जैसे YouTube, Prime Video, Zee5, SonyLiv आदि प्री-लोडेड दिए हैं। ऑडियो के लिए टीवी में 20W बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमस सपोर्ट करते हैं।

इनफिनिक्स के इस स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, दो HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए हैं। यह टीवी रिमोट कंट्रोल के साथ आता है।

Infinix 43 Y1 TV Price in India

इनफिनिक्स 43 Y1 स्मार्ट टीवी को देश में 13,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराय गया है। इस दाम में 43 इंच स्क्रीन के साथ आने वाला यह सबसे किफायती टीवी में से एक है। टीवी को देश में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।