Itel P55 Cheapest 5G Phone: आईटेल भारत में अपने नए बजट 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। itel Mobile India देश में नए itel P55 5G को जल्द लॉन्च कर सकती है। itel के नए हैंडसेट पी55 5जी को भारत में 10000 रुपये से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आईटेल के मुताबिक, फेस्टिव सीजन के मौके पर आ रहा नया आईटेल पी55 5जी देश का इकलौता 5G स्मार्टफोन है जो 10000 से कम में देश में उपलब्ध कराया जाएगा।
10000 से कम में 5G स्मार्टफोन
आईटेल का कहना है कि नया आईटेल पी55 एक बजट 5जी फोन है जिसे पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी का इरादा 5जी स्मार्टफोन पेश कर देश में 10000 रुपये से कम वाले सेगमेंट में अपना दबदबा कायम करने का है।
आईटेल ने आगे बताया कि कंपनी का नया ब्रैंड विज़न #JodeIndiaKaHarDilitel है। कंपनी टेक्नोलॉजी की ताकत के साथ हर भारतीय की जिंदगी में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है। गौर करने वाली बात है कि आईटेल के पास देश में पहले से 8000 रुपये से कम दाम में कई 4G स्मार्टफोन मौजूद है। और Counterpoint Research के मुताबिक, कंपनी की सेल में पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स का सबसे ज्यादा हिस्सा है।
याद दिला दें कि आइटेल ने हाल ही में देश में itel A60s और itel P49+ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन दोनों हैंडसेट की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये और 8099 रुपये है।
बात करें आईटेल ए60एस की तो इस फोन में क्वाड-कोर Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इस फोन में 6.6 इंच एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल AI कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए itel ने इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Itel P40+ की बात करें तो इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच एचडी+ IPS स्क्रीन दी गई है।