भारत लगातार हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और टेक्नोलॉजी का फील्ड भी इससे छूटा नहीं है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत लगातार अपने कदम बढ़ाते जा रहा है। स्वतंत्रता के दिवस के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कुछ एप्स के बारे में जिन्हें आप रोजाना यूज करते है, लेकिन शायद इस बात से अंजान है कि ये सभी एप मेड-इन-इंडिया है। आइए जानते हैं ऐसे की कुछ एप्स के बारे में…

हाइक मैसेंजर (Hike)- हाइक भारत में बना एप है, इसे शायद हम रोज ही इस्तेमाल करते होंगे। हाइक एक ऐसा सिंगल कम्युनिकेशन एप है जो कि एसएमएस और इंस्टेंट मैसेजिंग दोनों का ऑप्शन देता है। इस एप को भारती सॉफ्ट ने बनाया है, इसमें जापान के सॉफ्ट बैंक टेलिकॉम प्रोवाइडर और भारत के भारती टैलीकॉम की 50-50 पर्सेंट की पार्टनरशिप है। यह एप वॉट्सएप की तरह की है, लेकिन यह यजूर्स को डेटा य इंटरनेट न होने पर एसएमएस की सर्विस प्रदान करता है।

पे-टीएम (Paytm)- भारत का सबसे बड़ा मोबाइल पेमेंट एवं कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम अब जाना माना नाम हो गया है। Paytm के जरिए आप शॉपिंग के साथ ही वॉलेट मनी का इस्तेमाल करके अपने सारे बिल भर सकते हैं, जिसके लिए आपको कभी लाइनों में खड़ा रहना होता था। यही नहीं Paytm की सहायता से आप मनी ट्रांसफर भी कर सकते है। इससे आप मूवी टिकट भी बुक करा पाते हैं। Paytm के आने के बाद आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। Paytm की तरह ही Mobikwik और FreeCharge भी मेड इन इंडिया एप है।

फ्लिपकार्ट (Flipkart)- फ्लिपकार्ट एक पॉपुलर ई-कॉमर्स एप है, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर प्रोडेक्ट्स की काफी रेंज और कैटेगरी उपलब्ध होती है। साथ ही फ्लिपकार्ट एप से शॉपिंग करने पर आपको एडिशनल डिस्काउंट भी मिलता है। फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी आ-कॉमर्स साइट है। इसके अलावा स्नैपडील और इन्फीबीम की भारत की जानी-मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट है।

जस्ट डायल (Just Dial)- जस्ट डायल एक टेलीफोन पूछताछ सेवा है। आप कहीं भी रहे और किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो फोन कर पूछ सकते हैं। टेक्नोलॉजी के जमाने में जस्ट डायल ने भी अपना एप ला चुका है। यहीं नहीं कॉल करने से ज्यादा जानकारी आपको इस एप पर मिल सकती है। एप में सर्विस को 35 भागों में वर्गीकृत किया गया है। इस एप की सहायता से आप नियर बाय रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, होटल्स, टैक्सी सर्विस समेत कई जानकारियां मिनटों में पा सकते हैं।

मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip)- आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं या फिर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह एप आपके लिए खासा मददगार है। यह एप यूजर्स को डिस्काउंट भी प्रदान करते है। साथ ही इस एप पर डेस्टिनेशन प्लेस के बारे में आपको हर जानकारी मिल जाएगी।