अक्सर ऐसा होता है कि व्हट्सएप पर हमारी चैट्स को अनजाने में कोई पढ़ लेता है। हम नहीं चाहते कि कोई हमारी चैट्स को पढ़े। हम एप लॉक करके व्हट्सएप को तो लॉक कर सकते हैं। लेकिन एक बार लॉक खुलने के बाद व्हट्सएप चैट ज्यों कि त्यों नजर आती हैं। व्हट्सएप पर हमें यूं तो कई फीचर्स मिलते हैं लेकिन सीक्रेट चैट फीचर को कहीं न कहीं व्हट्सएप यूजर मिस करते हैं।
हालांकि टेलेग्राम और हाइक जैसी मेसेजिंग एप में ये फीचर पहले से मौजूद है जिसमें यूजर्स चैट को हाइड कर सकते हैं। हालांकि व्हट्सएप में यूजर्स को फिंगरप्रिंट लॉक फीचर मिलता है तो वहीं आईओएस यूजर्स व्हट्सएप में फेस लॉक के साथ-सात फिंगरप्रिंट लॉक फीचर भी मिलता है। लेकिन व्हट्सएप में एक ट्रिक के जरिए चैट्स को छिपाया जा सकता है। हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से चैट्स को हाइड कर सकते हैं:-
– WhatsApp पर जाएं
– इसके बाद जिस चैट को हाइड करना है उसपर जाएं
– चैट पर कुछ देर तक टैप करें
– Archive बटन पर टैप करें (तीन डॉट्स के बराबर में मिलेगा)
– Archive बटन पर टैप करने के बाद आपकी चैट हाइड हो जाएगी
बता दें कि आप अपनी चैट को कुछ समय बाद या फिर जरूरत के हिसाब हाइड के बाद अनहाइड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको Archive बटन पर टैप करना होगा। जिस चैट को हाइड किया गया हो उसके Archive बटन पर टैप करने के बाद आपको Unarchive का विकल्प मिलेगा जिससे आपकी चैट अनहाइड हो जाएगी।
