गलवान घाटी में चीन के साथ हुए सीमा विवाद के बाद भारत सरकार कड़ा प्रहार करते हुए अब तक 224 Chinese Apps पर प्रतिबंध लगा चुकी है। बैन हुए चीनी ऐप्स में UC Browser और Tiktok जैसे कई पॉपुलर ऐप्स शामिल हैं। भारतीय यूज़र्स अब इन पॉपुलर ऐप्स के देसी विकल्प तलाश रहे हैं, इसी को देखते हुए कई कंपनियां इन चीनी ऐप्स के देसी विकल्प लॉन्च कर रही हैं।

बता दें की हाल ही में टाटा कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिसमें भारतीय यूज़र्स को एक ही ऐप में ब्राउज़र और शॉर्ट वीडियो दोनों फीचर मिल जाएंगे। यूसी ब्राउज़र के इस देसी विकल्प का नाम है iC Browser। इस ऐप में यूज़र्स के काम की तीन चीजें हैं, ब्राउज़र, शॉर्ट वीडियो और न्यूज़।

किसने बनाया है ये देसी ब्राउज़र

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस iC Browser ऐप को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में सालों तक कार्यरत रहे सॉफ्टवेयर इंजीयनर अर्पित सेठ द्वारा डेवलप किया गया है। इस देसी ब्राउज़र को PM Modi के संसदीय क्षेत्र बनारस में लॉन्च किया गया है।

iC Browser की विशेषता

चीनी ऐप्स से डेटा चोरी को रोकने के लिए आईसी ब्राउज़र को तैयार किया गया है और इस देसी ब्राउज़र की एक खास बात यह है इसका सर्वर भारत में ही है तो ऐसे में डेटा लीक होने की संभावना नहीं है।

आइए आपको ऐप के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं, बता दें की ये जानकारी Google Play Store पर आईसी ब्राउज़र ऐप में दी गई जानकारी पर आधारित है। बता दें की फिलहाल ये ऐप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए है, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 रेटिंग प्राप्त है।

iC Browser Features

1) मल्टीपल टैब्स में टर्बो ब्राउज़र एक्सपीरियंस मिलता है।
2) आईसी ब्राउज़र में है पावरफुल एड ब्लॉकर।
3) आईसी ब्राउज़र तेज़, सिक्योर और ऐप को इस्तेमाल करना आसान है।
4) ब्राउजर में तेज़ी से लोड होते हैं वेब पेज़।
5) ये देसी ब्राउज़र हाई क्लास, सेफ्टी और सिक्योरिटी प्रदान करता है।
6) इस ऐप में भी यूज़र्स को प्राइवेट ब्राउज़िंग के लिए मिलेगा Icognition Mode।
7) यूज़र्स अपनी पसंदीदा साइट को कर सकते हैं बुकमार्क।
8) रात में कंटेंट पढ़ने के लिए ऐप में मिलेगा रीडर मोड (नाइट मोड)।
9) किसी भी वेब पेज़ में कोई भी कीवर्ड सर्च करना है तो इसके लिए फाइंड इन पेज़ ऑप्शन भी दिया गया है।
10) यूजर अगर मोबाइल में डेस्कटॉप अनुभव चाहते हैं तो इस ऐप में मिलेगा डेस्कटॉप मोड भी।
11) तेज़ी से एक्सेस के लिए होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं शॉर्टकट।
12) यूजर अपनी पसंद के अनुसार, ऐप के भीतर लाइट एंड डार्क थीम का कर सकते हैं इस्तेमाल।

iC Browser App: जानें ऐप से जुड़ी जरूरी डिटेल्स (फोटो- गूगल प्ले स्टोर/ऐप)

जैसे ही ऐप को खोलते हैं तो स्क्रीन पर नीचे की तरफ तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, पहला ब्राउज़र, फिर बीच में शॉर्ट वीडियो और फिर न्यूज़।

Short Video फीचर के लिए करना होगा साइन-इन

ब्राउज़र का इस्तेमाल तो आप आसानी से कर सकते हैं लेकिन शॉर्ट-वीडियो फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको साइन-इन करना होगा। ऐप का यूज़र इंटरफेस काफी आसान है। वीडियो क्रिएट, एडिट और शेयर कर सकते हैं।

iC Browser App: जानें ऐप से जुड़ी जरूरी डिटेल्स (फोटो- गूगल प्ले स्टोर/ऐप)

यूज़र ऊपर और नीचे स्वाइप कर अलग-अलग वीडियो को देख पाएंगे। याद करा दें की टिकटॉक बैन होने के बाद Instagram ने भी अपने यूज़र्स के लिए ऐप में ही शॉर्ट वीडियो फीचर Reels को इंटीग्रेट किया था।

ऐसे करें शॉर्ट न्यूज़ फीचर का इस्तेमाल

ब्राउज़र, शॉर्ट वीडियो फीचर के अलावा तीसरा विकल्प है शॉर्ट न्यूज़ फीचर। यहां यूज़र को अलग-अलग सेक्शन की खबरें दिखाई देंगी और अगर आपको कोई भी खबर विस्तार से पढ़नी है तो इसके लिए आपको खबर की हेडिंग पर क्लिक करना होगा, ऐसा करने पर आपके सामने पूरी खबर खुलकर आ जाएगी।