मार्केट अच्छी पकड़ रखने वाली इलैक्टॉनिक्स कंपनी i-ball ने Intel और Microsoft के साथ मिलकर सबसे सस्ते लैपटॉप्स निकाले है। इनकी कीमत 9999/- रुपए से शुरू होगी और फिलहाल इसके 2 ही मॉडल्स बाजार में उपलब्ध होंगे। पहला मॉडल 11.6 इंच वाला ‘एक्सिलेंस’ है जिसकी कीमत 9999/- रुपए है वहीं दूसरे मॉडल (14इंच स्क्रीन) का नाम ‘एक्जेम्प्लेयर’ है जिसकी कीमत 13999/- रुपए है। यदि स्क्रीन साइज को छोड़ दें तो दोनों ही मॉडल्स में लगभग बराबर फीचर्स दिए गए हैं।
Read Also: Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ 3G और 4G इंटरनेट
दोनों लैपटॉप्स में HD स्क्रीन के साथ 10,000 mAh की बैट्री दी गई है। कंपनी का दावा है कि वीडियो चलाने पर बैट्री 8.5 घंटे का और गाने प्ले करने पर 22घंटे का बैकअप देगी। दोनों ही लैपटॉप्स में 1.83GHz का Intel Atom quad-core processor और Windows 10 दिया गया है। दोनों ही लैपटॉप्स में 2 GB की रैम और 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Read Also: Micromax Canvas XP 4G: 7499 रुपये में 4G फोन, 16GB मेमॉरी और 3 GB रैम
एक्सिलेंस और एक्जेम्प्लेयर दोनों में ही WiFi, Bluetooth 4.0, HDMI port और 2USB ports उपलब्ध होंगे। लैपटॉप्स में ड्युअल स्पीकर और साथ में कॉम्बोहैडफोन्स के साथ माइक जैक उपलब्ध होगा। फिलहाल ये दोनो ही Windows 10 होम एडिशन पर उपलब्ध है लेकिन यदि आप दोनों में Windows का प्रो-वर्जन चाहते हैं तो कीमत बढ़कर क्रमशः 19,000/- और 23,499/- हो जाएगी।
दोनों लैपटॉप्स के साथ इंश्योरेंस पैक भी है जो कि ऑप्शनल है। इस पैक के तहत दुर्घटनावश हुए नुकसान, चोरी और टूट-फूट पर वारंटी मिलेगी। यह दोनों ही लैपटॉप्स कोबाल्ट ब्लू और कोबाल्ट ब्राउन कलर में उपलब्ध हैं।