Huawei Y8s Price, Specs, latest smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei ने अपने नए हुवावे वाई8एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Huawei Phone में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और डुअल एआई सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा। आइए अब आपको हुवावे ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की अन्य खासियतें और कीमत की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Huawei Y8s Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाले हुवावे वाई8एस के सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी51 एमपी जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।


Huawei Y8s Price, Specifications: जानें, हुवावे वाई8एस के बारे में (फोटो- हुवावे डॉट कॉम)

बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है। कनेक्टिविटी के लिए पोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ग्लोनॉस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2 आदि शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।

Huawei Y8s Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे वाई8एस के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। कैमरा सेंसर के ठीक नीचे फ्लैश को जगह मिली है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है।

साथ में 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं, इसमें 8MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।

Huawei Y8s Price

इस लेटेस्ट हुवावे मोबाइल के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, एमरॉल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक। फिलहाल कंपनी ने हुवावे वाई8एस की कीमत और उपलब्धता से पर्दा नहीं उठाया है। गौर करने वाली बात यह है कि यह फोन फिलहाल जॉर्डन में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है।

7000 रुपये से कम में Nokia, Realme और Xiaomi के दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स, देंखे लिस्ट

COVID-19 India Tracker Live: Corona का कहर जारी, ऐसे पाएं मरीजों की आधिकारिक जानकारी